Sunday, 1 July 2018

सूरत में एसयूवी की टक्कर से 3 की मौत, ब्रिज से गिरती मां ने बच्चे को हवा में उछाला; दूसरी महिला ने लपका

शहर के नवागाम फ्लाईओवर पर रविवार रात करीब 9 बजे बड़ा हादसा हुआ। तेज रफ्तार से और गलत दिशा से आ रहे एक एसयूवी पजेरो ने एक के बाद एक तीन दोपहिया गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे की चपेट में आए पांच लोगों में से तीन की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्ची, महिला और एक पुरुष हैं। घटना के बाद पजेरो सवार तीन लोग फरार हो गए। हादसे में चमत्कार भी हुआ। तेज रफ्तार आ रही एसयूवी को आते देख एक बाइक सवार दंपती रोहित और लक्ष्मी ने अपनी गाड़ी को रेलिंग की ओर मोड़ दिया और दोनों बच गए। वहीं, इसके पीछे आ रही बाइकों को पजेरो ने टक्कर मार दी। ओवरब्रिज से उछलकर गिरते वक्त महिला ने अपने 6 माह के बेटे को बचाने के लिए उसे उसी दंपती रोहित और लक्ष्मी पाटिल की ओर हवा में उछाल दिया। लक्ष्मी ने उसे झटके में लपक लिया। इससे बच्चे की जान बच गई। हालांकि, उसकी मां की मौत हो गई।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2tWMrX5

No comments:

Post a Comment

Ending our third party fact-checking program and moving to Community Notes model

Ending our third party fact-checking program and moving to Community Notes model 841 by impish9208 | 1336 comments