ऑटो ड्राइवर की बेटी बनी टॉपर, एग्जाम के दौरान सोचती थी बस 2 बातें
गुजरात सीनियर एजुकेशन बोर्ड रिजल्ट्स हाल ही में घोषित हुए। कई बच्चों ने 99 प्रतिशत स्कोर करके वाहवाही बटोरी, लेकिन जिस टॉपर की सबसे ज्यादा चर्चा हुई वो हैं अहमदाबाद की आफरीन शेख। इनके पिता ऑटोरिक्शा चलाते हैं। कम रिसोर्सेस में भी उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर 98.31 मार्क्स स्कोर किए।
No comments:
Post a Comment