कड़वा अनुभव: राष्ट्रपति से सम्मान प्राप्त करने के लिए तरसते रहे अंगदाता
सूरत। शहर से अपने ब्रेन डेड स्वजनों के अंगों का दान करने वाले महादानियों का राष्ट्रपति के हाथों सम्मान कराने का कार्यक्रम सरसाणा कन्वेशन हॉल में आयोजित किया गया था। राष्ट्रपति जब हमारा सम्मान करेंगे, तब हमारे चेहरे पर कैसा भाव होगा, इस विचार के साथ सभी कार्यक्रम स्थल पहुंचे। पर उन्हें वहां निराशा ही मिली।
No comments:
Post a Comment