नाम के आगे सिंंह लगाया, तो युवक की मूंछें काट दी, वीडियो वायरल
पालनपुर। तहसील के माणका गांव के एक ठाकोर युवक ने निमंत्रण पत्रिका में अपने नाम के आगे सिंह शब्द का प्रयोग करने पर उस युवक की मूंछें काट दी गई और उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। पुलिस ने आराेपियों को अरेस्ट कर उन पर कार्रवाई कर रही है।
No comments:
Post a Comment