‘हमारे घर के दरवाजे अस्मिता के लिए खुले हैं, लेडी डॉन भूरी के लिए नहीं’
ऊना। इस तहसील के गांगडा की अस्मिता गोहिल नाम की सीधी-सादी युवती आज सूरत की लेडी डॉन भूरी के नाम से कुख्यात है। गुंडागिरी, मारपीट आदी भूरी अब खुलेआम नंगी तलवार लेकर लोगों को डराने लगी है। इस आशय का वीडियो वायरल भी हुआ है। इससे पुलिस ने उसे अरेस्ट किया है। अब उसके परिवार वाले यह कहते हैं कि इस घर में अस्मिता के लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं, पर लेडी डॉन भूरी के लिए नहीं।
No comments:
Post a Comment