Monday, 28 May 2018

गरीबों को भूखा देख खिलाने का निर्णय, लेकिन जब सैलरी से बात नहीं बनी तो ऑटो चला इकट्ठा किए पैसे, अब हर रोज 100 लोगों को खिलाते हैं...

नवसारी (गुजरात). नवसारी निवासी अमित राय क्षेत्र के गरीब बेसहारा लोगों को खाना खिलाने का सराहनीय कार्य कुछ दिनों से कर रहे हैं। उनकी इच्छा है कि देश में कोई भी गरीब खाली पेट न सोए। अमित आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा मजबूत नहीं है, लेकिन उनका यह कार्य बड़े-बड़े लोगों के लिए प्रेरणा का सबब बन गया है। अमित कहते हैं कि अगर लोग सहयोग दें तो वह किसी भी गरीब को भूखा नहीं रहने देंगे। अमित का कहना है कि एक दिन वह रिक्शा लेकर जा रहे थे तो उन्होंने कुछ लोगों को सड़क किनारे सोते हुए देखा। इसके बाद यह निश्चय किया कि वह गरीबों को भूखे पेट सोने नहीं देंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Jg0XDf

No comments:

Post a Comment

CSS gets a new logo and it uses the color `rebeccapurple`

CSS gets a new logo and it uses the color `rebeccapurple` 674 by thunderbong | 139 comments