Monday, 28 May 2018

पिता बेचते हैं घास-चारा, बेटी ने एसएससी बोर्ड लाए 99.49 PR

अहमदाबाद। सोमवार को यहा एसएससी बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया गया। इसमें कई स्टूडेंट्स ऐसे भी रहे, जिन्होंने साधारण परिवार से होने के बाद ज्वलंत उपलब्धि प्राप्त की है। शहर के पूर्वी इलाके में रहने वाली नेहा यादव ने बोर्ड में   99.49 प्रतिशत अंक लाकर बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि नेहा के पिता घास-चारे की दुकान चलाते हैं। नेहा इस काम में पिता का पूरा सहयोग करती है। दुकान में भी बैठती है, इसके बाद जब भी उसे समय मिलता, तो पढ़ाई करती। इसके बाद भी उसने जो कामयाबी हासिल की है, उससे उसके माता-पिता को गर्व है।    

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2xhmSFi

No comments:

Post a Comment

JOB JUNCTIONGNLU Recruitment 2024 for Teaching and Research Associate (Law) Posts

MaruGujarat.in Gujarat National Law University (GNLU Recruitment 2024) has published an Advertisement for the Teaching and Research Associ...