कार को ही घर बनाकर 310 शहरों का भ्रमण करेंगी संगीथा श्रीधर
अहमदाबाद। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कितना स्वच्छ है भारत, यह जानने के लिए सोलो कार ड्राइव कर निकली संगीथा श्रीधर सोमवार को अहमदाबाद पहुंची। फरवरी तक वह 310 शहरों में जाएंगी और 29 हजार किलोमीटर का सफर कर वह फिर मुम्बई पहुंचेंगी। 6 महीने के इस प्रवास के लिए संगीथा ने अपनी एसयूवी को ही घर बना लिया है।
No comments:
Post a Comment