अब हवाई जहाज की तरह रेल्वे भी प्रीमियम ट्रेनों में बेचेगी यात्रियों को सामान
सूरत। हवाई जहाज की तरह अब रेलवे भी यात्रियों को सामान बेचेगी। यात्री अपने डिब्बे में ही बैठकर मोबाइल कवर, परफ्यूम, इयर फोन, पर्स, कंघी, पेन, डायरी आदि सामान खरीद सकेंगे। रेलवे का यह पायलट प्रोजेक्ट होगा। ऑन बोर्ड सेलिंग की यह सुविधा सबसे पहले उत्तर रेलवे और पश्चिम रेलवे जोन की प्रीमियम सेमी हाई स्पीड जैसे राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में ही शुरू होगी।
No comments:
Post a Comment