देश के लिए 49 मेडल्स लाने वाली स्पोर्ट्स वूमन रजिया शेख का जीवन हुआ बदहाल
वडोदरा। 10x12 की खोली, एक खाट और सामान रखने के लिए रेक, रेल्वे के पेंशन से बहन और भांजी की जवाबदारी के साथ बमुश्किल दिन गुजार रही हैं, स्पोर्ट्स वूमन रजिया शेख। देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मेडल दिलाकर गौरव बढ़ाने वाली शहर की स्पोर्ट्स वूमन रजिया शेख को स्कॉलरशिप देने की घोषणा सरकार ने दो साल पहले की थी, आज तक एक पैसा भी नहीं मिला।
No comments:
Post a Comment