हार्दिक पटेल ने किया जल का त्याग, ट्वीट कर कहा-सत्ता के खिलाफ जनता विस्फोट करेगी
अहमदबाद। पाटीदारों को आरक्षण देने और किसानों का कर्ज माफ करने की मांग को लेकर पास नेता हार्दिक पटेल ने आमरण अनशन शुरू किया है। गुरुवार को उपवास का छठा दिन है। बुधवार को हार्दिक ने एफबी पर लाइव कर छठे दिन से जल का त्याग करने की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment