दो कोच की मस्ती में स्टूडेंट की आंख पर लगा बेट, नजर हुई धुंधली
अहमदाबाद। शहर के बाेपल इलाके में स्थित एक्सेल स्पोर्ट्स एकडमी में दो कोच की मस्ती के दौरान कोचिंग के लिए आए 10 साल के स्टूडेंट की आंख पर बेट लग गया। जिससे उसकी आंख की रोशन धुंधली हो गई। इसके अलावा आंख के नीचे की हड्डी भी टूट गई।
No comments:
Post a Comment